1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Oppo A92s स्मार्टफोन

चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Oppo A92s स्मार्टफोन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Oppo A92s स्मार्टफोन

चीन में ओप्पो ने A सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A92s को लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस फोन में यूजर्स को शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर के साथ 4 कैमरे और 5जी कनेक्टिविटी भी निलेगी। भारत में लॉन्चिंग की तारीख को अभी कंपनी ने नहीं खोला है।

बात अहर इस फोन की कीमत की करे तो 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टरेज की कीमत करीब 23,780 रुपए और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले Oppo A92s की कीमत करीब 27,000 रुपए है। वहीं यह फोन यूजर्स को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा।

वहीं बात अगर Oppo A92s की स्पेसिफिकेशन की करे तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसके साथ ही ओप्पो ए92एस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 5G दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बात अगर Oppo A92s के कैमरे की करे तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फ्रंट में 16 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...