1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पकड़ा गया झूठ : पढ़िए

आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पकड़ा गया झूठ : पढ़िए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date
Article By –

डॉक्टर मंजू डागर चौधरी { International journalist: ireland}

15 june 2020 को मैंने एक इंटरव्यू किया था ” China Pakistan Economic Corridor –or– a failed investment – Analysing with Dr Ajay Kumar Chairman Fox Petroleum Group of Companies. by – Dr Manju Dagar Chaudhary International Journalist”.

मैंने ये अपडेट इस लिए किया क्योंकि एक पत्रकार होने के नाते CPEC के बारे में सब कुछ लिखा ताकि हमारे लोगो को और बाकि देशों को पता लग सके कि ये क्या प्रोजेक्ट था लेकिन इसके लिए मेरी भारत सरकार ने मुझ पर कोई इन्वेस्टमेंट थोड़े ही की है जिस तरह का आरोप कुरैशी साहब ने लगाया है कि पीएम मोदी के निर्देशन में भारतीय खुफिया एजेंसी RAW चीन के ड्रीम प्रोजेक्ट चाइना- पाकिस्तानी इकनॉमिक कॉरिडोर को बर्बाद करने के लिए अलग -अलग तरह से दुनिया भर में 80 अरब रुपया दिए हैं।
सच सामने लाना एक पत्रकार का कर्त्तव्य है न कि खरीद -फरोख्त का हिस्सा बनना —-मैं तो यही कहूँगी कि कुरैशी सफ़ेद झूठ बोल रहें हैं। मेरे जैसे और भी बहुत सारे पत्रकार होंगे जिन्होंने CPEC पर लिखा होगा। दुनिया भर की मीडिया में प्रकाशित हुए होंगे। वो सब भी मेरे जैसे ही होंगे जो सच लिखते है और दावा कर देंगे कि अपने काम के लिए ,सच के लिए वो हमेशा खड़े हैं। झूठ को ख़रीदा जा सकता है सच को नहीं समझे कुरैशी साहब ?
— देखिये अब आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक डोजियर पेश करते हुए दावा किया है कि R&AW ने चीन के ड्रीम प्रोजेक्ट CPEC को बर्बाद करने के लिए 80 अरब रुपया दिये हैं। वो आगे कहते हैं कि भारत ने 700 लोगों की मिलिशिया बनाई है जो बलूचिस्तान में CPEC को निशाना बनाते रहेंगे।
भारत गिलगित – बाल्टिस्तान में चुनाव से पहले भी वहां पर राष्ट्रवाद को हवा देने की जरुर कोशिश करेंगा और चुनाव के बाद भी भारत चुप नहीं बैठेगा।
साथ ही कुरैशी ने दावा किया कि रॉ ने सीपीईसी को निशाना बनाने के लिए एक विशेष सेल तैयार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अपनी जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान में आतंकवाद को फैलाने के लिए कर रहा है।
यही नहीं भारत अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भी पाकिस्तान पर हमले के लिए कर रहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि आने वाले समय में पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ सकते हैं। ( पाकिस्तान में आतंकवादियों की खेती होती है और वहां के आतंकवादी दुनिया भर में तबाही मचा रहे हैं और ये आरोप भारत पर लगा रहें हैं। वैसे सच ही कह रहें हैं क्योंकि पाकिस्तान की आतंकवादी स्लीपर सेल यहाँ भी तो एक्टिव हैं। खुद ही अपने आतंकवादियों से हमले करवाएंगे और नाम
भारत का लगा कर दुनिया को बेवकूफ बनाने की कोशिश करेंगे। ये नहीं जानते सारी दुनिया सच जानती है। )
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भी दावा किया है कि भारत ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के पाकिस्तानी शाखा का निर्माण कराया है। इसका नाम ‘दायश पाकिस्तान’ रखा है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने का केंद्र बन गया है। अफगानिस्तान में भारतीय
राजदूत ने TTP को मदद देने के लिए बैठक की थी। रॉ अफगानिस्तान की मदद से पाकिस्तान में बीएलए, बीआरए और तहरीक-ए- तालिबान (TTP) टीटीपी को पैसा भेज रही है। ( दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास क्या करता है ये सबको पता है। खुद को पाक -साफ दिखने के लिए दूसरों को भी वही कहना शुरु कर दो , ये बात अब पुरानी हुई।

Copyright & Dr. Manju Dagar Chaudhary ( International Journalist) Ireland

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...